भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर की नगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महाकाल गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गैंग के सदस्यों ने 29 अक्टूबर को हथियार दिखा कर नगर थाना इलाके के पीराका गांव के रहने बाले विनोद से उसकी मोटरसाइकिल और करीब 8 हजार रुपये लूट लिए थे। आरोपियों के पास से 4 देसी कट्टे, 14 जिंदा कारतूस मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों को कबूला है। पकड़े गए चार लुटेरों में से तीन मुनेश, धीरज, योगेश नगर थाना इलाके खखावली गांव के हैं जबकि चौथा आरोपी रघु नगर थाना इलाके के मोराका गांव का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ में बताया की उनकी एक महाकाल नाम से गैंग है जो आसपास के इलाकों में लूट और चोरी की घटनाएं करती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार चारो आरोपी गिरफ्तारी के समय दो बाइको पर सवार होकर लूट की एक वारदात को अंजाम देने जा रहे थे लेकिन समय रहते धरदबोचे गए। पता चला है कि गैंग के सदस्य लूटी हुई मोटरसाइकिल को खखावली गांव में छुपा देते हैं और मौका पाकर मोटरसाइकिल को बेच देते हैं।