गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों के ऊपर की फायरिंग

भरतपुर के कस्वा रुदावल में मोटरसाईकिल पर अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक आपराधिक प्रवृति के बदमाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों के ऊपर फायरिंग कर सनसनी फैला दी लेकिन बाद में थाना पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर हवालात के हबाले कर दिया। थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि गांव रतऊआ निबासी रब्बो गुर्जर के सम्बंध में जानकारी मिलने पर थाना पुलिस के जाप्ते ने उसे कस्वे के
गौरव पथ से हनुमान मन्दिर की तरफ जाते हुए घेर लिया लेकिन रब्बो गुर्जर ने मोटरसाईकिल छोडकर मन्दिर की तरफ खेत मे भागते हुए कांस्टेबल प्रेमचन्द व गोरधन पर 315 बोर का अवैध देशी कट्टा तान दिया और धमकी दी कि पीछा किया तो गोली मारकर खत्म कर दूंगा। बताया गया बदमाश की धमकी के बाद भी जब पुलिसकर्मियों ने उसे घेरे रखा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी जिससे कांस्टेबल प्रेमचन्द बालबाल बचा और उसने जमीन पर गिरकर अपनी अपनी जान बचाई। बताया गया कि 23 वर्षिय रब्बो उर्फ जयशिव पुत्र नरेश निवासी रतऊआ थाना रूदावल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कटा, 315 बोर के कारतूस का एक खाली खोखा, 2 जिंदा कारतूस तथा मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स आरजे 05 एसजेड 7956 को जप्त किया गया।