भरतपुर की लखनपुर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में चार साल से फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 27 सितंबर 2018 को लखनपुर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी राजेश यादव ने 45 वर्षिय रमजान पुत्र मुमताज मनिहार मुसलमान निवासी हसतेरा थाना गोविन्दगढ जयपुर ग्रामीण को मय 38 किलो 308 ग्राम गांजा एवं एक गाडी मारूती ईकों आरजे 41 सीए 4106 के सहित गिरफतार किया था। प्रकरण में पुलिस ने सोनू पुत्र कल्याण सिंह जाति लोधा उम्र 38 साल निवासी नाजिरपुरा थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा यू0पी0 को गिरफतार कर अन्य तीन मुलजिमों को धारा 173( जा0फौ0 में वांछित रखा था। जिनमें से मुलजिम सोमनाथ व भैरूलाल को दिनांक 12 जुलाई 2021 को चौमू पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि थाना पुलिस ने अब 32 वर्षिय अभिषेक उर्फ कानाराम मीणा पुत्र भगवान सहाय उर्फ भग्गू निबासी उदपुरिया स्कूल के सामने थाना सामोद जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में थानाधिकारी लखनपुर पंजाब सिंह, कांस्टेबल ज्ञानसिंह 1553 तथा श्रीनिवास 1969 शामिल रहे।