राजस्थान के चोमू से आबकारी विभाग की शराब को लेकर भरतपुर आये एक कैंट्रा गाड़ी के शराब के नशे में धुत्त सोनू नामक ड्राइवर ने भरतपुर की मथुरागेट थाना पुलिस को आज जमकर छकाने के साथ करीब 15 किलोमीटर की दौड़ भी लगबा दी। इतना ही नही इस ड्राइवर ने पुलिस की तीन जगह नाकाबंदी को भी तोड़कर पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना मथुरागेट के समीप वाहनों की चेकिंग के दौरान जब इस केन्ट्रा के ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो बह गाड़ी को सारस चौराहे की तरफ भगा ले गया। इस बीच पुलिस ने शहर में जगह जगह नाकाबंदी भी कराई। बाद में पुलिस ने करीब 15 किलोमीटर पीछा कर लुधावई टोल प्लाजा पर इस केन्ट्रा के ड्राइवर को पकड़ लिया। जब ट्रक चालक की तलाशी ली तो उसने शराब पी रखी थी। पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वह आबकारी विभाग की इस शराब को चौमूं से भरतपुर के गोदाम में लेकर आ रहा था। रास्ता भटक जाने के कारण वह बिजली घर चौराहे पर आ गया।