एसीबी टीम ने 9500 रुपए की रिश्वत के आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर

बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत के आरोप में बीकानेर के कार्यालय उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के कनिष्ठ सहायक विजयपाल सिंह को गिरफ्तार किया है।

बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां ने बताया कि यह कार्रवाई आज सहकार भवन बीकानेर कार्यालय में की गई है। आरोपी को 9500 रूपये की रिश्वत राशि के साथ पकड़ा गया है। आरोपी ने यह राशि नोखा नहसील बीकानेर के 19 सरकारी स्कूलों का मनकी उड़ान फाउण्डेशन रावतसर के मार्फत करवाए जा रहे स्कूल प्रबंध समिति व स्कूल विकास प्रबंध समिति के रजिस्ट्रेशन कार्य में मदद करने की एवज में ली थी।

यह भी पढ़ें :   पैसों की तंगी, निजी स्कूल सरेंडर कर रहे मान्यता:500 से ज्यादा स्कूलों के नहीं खुलने वाले ताले, बिना फीस नहीं हो पा रहा संचालन; 100 से ज्यादा स्कूल हो सकते हैं बंद

यह कार्रवाई एसीबी स्पेशल यूनिट बीकानेर के पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार खत्री के नेतृत्व में की गई। एसीबी टीम ने पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, आनंद कुमार, हेड कांस्टेबल बजरंग सिंह, हैड कॉस्टेबल प्रेमचंद, कांस्टेबल मंगतुराम, राजेश कुमार, गजेन्द्रसिंह और योगेन्द्रसिंह शामिल रहे।