स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत कोविड-19 के बचाव हेतु
ग्राम पंचायतों में रथ के माध्यम से किया प्रचार प्रसार
दौसा, 19 मई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत कोविड-19 के बचाव हेतु आज बुधवार को पंचायत समिति दौसा की ग्राम पंचायत चावंडेडा, खैरवाल, नांगल बोरोदा, रामपुरा उर्फ महाराजपुरा, सैंथल भांडारेज, कालाखोह, नांगलचापा ग्राम पंचायतों में पंचायत समिति लवाण मैं ग्राम पंचायत नांगल गोविंद गुगोलाव सबलपुरा दलेलपुरा रामपुरा धरणवास एवं ग्राम पंचायत पंचायत समिति लालसोट मैं डिगो इन दावा एवं राजोली ग्राम पंचायत , पंचायत समिति बांदीकुई में बडि़याल खुर्द, कीरतपुरा, कोलाना, लिलोज, श्यालावास कला, पंचायत समिति सिकराय मैं ग्राम पंचायत श्रीमान जी पंचायत समिति सिकराय में रामगढ़ बावनपाड़ा रायपुरा ईटका सवास धुलकोट ग्राम पंचायत पंचायत समिति महुआ मैं श्रीमान जी पंचायत समिति महुआ मैं रामगढ़, खेडला गदाली , टीकरी जाफरान ,लालपुर सालिमपुर, खोकला, कोलरा, सिंन्दुकी ग्राम पंचायतों में रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया साथ ही ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने हेतु ब्लॉक समन्वयक एवं ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा स्वछग्रही एवं आम नागरिकों को का प्रशिक्षण दिया गया।