कोरोना वैक्सीनेशन, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक
करने के लिये पोस्टर एवं पम्पलेट्रस के माध्यम से किया गया प्रचार प्रसार
दौसा, 25 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी देने वाले तथा बाल विवाह रोकथाम अभियान के ग्राम भांखरी, भांखरी रोड, कलेक्टर सर्किल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाए गए तथा आमजन को पम्पलेट भी वितरित किये गये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन के संबंध में आमजन की समस्याओं एवं शंकाओं के समाधान हेतु एवं बाल विवाह रोकथाम अभियान के पोस्टर एंव पम्पलेट प्रेषित किये गये थे जिन्हें प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चिपकवाया गया तथा आमजन को वितरित किये गये।