माॅडल पोस्टर बनाकर बालिकाओं ने दिखाई अपनी कला
लालसोट 27 सितम्बर। उपखंड मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महारिया में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की थीम पर मेले आयोजन किया गया।प्रतियोगिता प्रभारी व्याख्याता कमलेश गौतम ने बताया कि इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में 21 एवं वरिष्ठ वर्ग में 42 बालिकाओं ने अपनी कला को माॅडल, पोस्टर एवं अनाज, दाल, पत्तियों आदि के संग्रहण के माध्यम से प्रदर्शित किया। मेले का शुभारंभ सरपंच रूपन्ती देवी मीना, प्रधानाचार्य कैलाश चन्द मीना एवं एस एम सी सदस्यों के द्वारा फीता काटकर किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मेले का अवलोकन कर प्रदर्शित माडलों की सराहना की तथा बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया। निर्णायक मंडल सदस्य अल्पना शर्मा, भूरा मल योगी, कमलेश शर्मा, विजय मीना, संजय यादव, रूचिका अग्रवाल, माया मीना, जितेश मेहरा द्वारा प्रत्येक वर्ग से तीन तीन श्रेष्ठ सहभागियों का चयन किया। मेले का सभी विद्यार्थियों द्वारा अवलोकन किया गया। समापन अवसर पर संस्था प्रधान कैलाश चन्द मीना, प्रधानाध्यापक रमेश तिवाड़ी एवं प्रतियोगिता प्रभारी कमलेश गौतम ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सहभागियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम कोमल शर्मा, द्वितीय तरुणा तिवारी, तृतीय अंकिता सैन, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम भाग्यलक्ष्मी शर्मा, द्वितीय सीमा बैरवा, वर्षा योगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।