धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के तालाब के पास आज दोपहर कैलादेवी से दर्शन कर वापस धौलपुर अपने घर लौट रहे एक ही परिवार के लोगो से भरे एक टेम्पो को गलत दिशा में चल रही राजस्थान रोडवेज की बस ने रौंद दिया जिससे टेंपो में सवार दो लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। घायलों में एक 8 महीने का बच्चा भी शामिल है। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग गया। बाडी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि धौलपुर थाना क्षेत्र के झील का पुरा गांव के 12 लोग कैला देवी माता के दर्शन करने के गए थे। दर्शन कर वापस टेंपो से लौट से रहे थे। रास्ते में गलत दिशा से आती रोडवेज बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार विजेंद्र पुत्र लालजीत कुशवाहा और मंजीष पत्नी रुपेश की मौके पर मौत हो गई। टैंपो में सवार झील का पुरा गांव निवासी हसीना (19) पुत्री श्यामसुंदर, रूपेंद्र (20) पुत्र बिजेंद्र, विमलेश (25) पुत्री सत्यभान, राहुल (21) पुत्र रामप्रसाद, सत्यभान (23) पुत्र विजेंद्र , शुभम (8 महीने) सहित सरानी निवासी शमशेर (35) पुत्र अली मोहम्मद और कैलाशी (45) पुत्र नेता जाटव घायल हो गए। दो घायलों की पहचान की जा रही है। घायलों को बाड़ी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से धौलपुर अस्पताल रेफर किया गया है।