Gangapur City : ग्रीष्म लहर को देखते हुए आमजन को आने वाली दिक्कतों से शीघ्र-अतिशीघ्र निजात दिलाएँ – जिला कलक्टर

गंगापुर सिटी, 27 मई | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति से संबन्धित कार्यों का विस्तृत ब्यौरा लिया|
जिला कलक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य एवं राज्य में गर्मी की लहर को देखते हुए आमजन को आने वाली दिक्कतों से शीघ्र-अतिशीघ्र निजात दिलाएँ| पेयजल एवं बिजली विभाग से संबन्धित समस्याओं के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष में आवश्यकता अनुसार मेनपावर बढ़ाकर परिवादों के त्वरित निस्तारण को सुनिश्चित करें संबन्धित अधिकारी| मूक पशु-पक्षियों के लिए अपने- अपने कार्यालयों में परिण्डे आदि लगाकर पानी की व्यवस्था करें और बेजुबानों को गर्मी की लहर से राहत देने की इस मुहिम को जिले में सफल बनाएँ| जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर रवि वर्मा एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को फील्ड में जाकर पेयजल, बिजली आपूर्ति की प्रभावी मॉनिटरिंग जारी रखने एवं परिण्डे लगाकर बेजुबानों को राहत प्रदान करने वाले अभियान की सफल क्रियान्विति संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित करने के निदेश दिये|
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. मीना से गर्मी की लहर (लू) से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु राजकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं एवं आमजन को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की| सीएमएचओ ने बताया कि समस्त राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों लू के उपचार हेतु आवश्यक ओ.आर.एस., कूलर, पंखों, आइसपेक्स आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है|
नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता एवं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि शहरी रोजगार गारंटी एवं नरेगा(ग्रामीण) के तहत निर्देशानुसार समय परिवर्तन कर दिया गया है| साथ ही रैन बसेरों आदि में कूलर, पंखे , शीतल पेयजल आदि की व्यवस्था कर दी गई है|
जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति को बढ़ाने की व्यवस्था का जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता रामकेश मीना से विस्तृत ब्यौरा प्राप्त किया| साथ ही टेल एण्ड तक टेंकरों के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित करने सम्बन्धी व्यवस्था की जीपीएस ट्रैकिंग औचक निरीक्षण आदि के माध्यम से प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिये|
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जयलाल मीना, जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे|