Gangapur City : प्रभारी सचिव ने जमीनी स्तर पर पेयजल आपूर्ति का लिया जायजा, स्वयं चखकर पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता को जांचा

प्रभारी सचिव ने जमीनी स्तर पर पेयजल आपूर्ति का लिया जायजा, स्वयं चखकर पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता को जांचा, नवनिर्मित नलकूपों गुणवत्ता को भी देखा

गंगापुर सिटी/वजीरपुर, 29 मई | एचसीएम रीपा, जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक एवं गंगापुर सिटी के प्रभारी सचिव श्री महेन्द्र सोनी ने बुधवार को अल सुबह वजीरपुर के बागवाला मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति का जमीनी स्तर पर जायजा लिया| साथ ही नव निर्मित नलकूपों की गुणवत्ता को भी देखा।

यह भी पढ़ें :   Gangapur City: रक्त कि दलाली करने वालो को नही बख्शा जाएं ,दलालों पर कार्यवाही करें अन्यथा प्रशासन को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने स्वयं चखकर पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता को जांचा। साथ ही पेयजल की गुणवत्ता व नियमित सूचारु आपूर्ति जारी रखने के लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए|

निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने पेयजल आपूर्ति के सम्बंध में आमजन से वार्तालाप कर जमीनी स्तर पर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की| इस पर उपस्थित सभी नागरिकों ने आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें :   नगर परिषद में 5 लाख रुपये के गबन का मामला आया सामने : कैशियर को किया निलंबित

इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामकेश मीना, सहायक अभियंता अवलोक मीना अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे|