Gangapur City : JVVNL उपभोक्ताओं के फोन को अविलम्ब करें अटेण्ड, परिवादों का करें शीघ्र निस्तारण – प्रभारी सचिव

प्रभारी सचिव ने किया जेवीवीएनएल के नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण
गंगापुर सिटी, 29 मई । एचसीएम रीपा, जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक एवं गंगापुर सिटी के प्रभारी सचिव श्री महेन्द्र सोनी ने मंगलवार की शाम को JVVNL के अधिशासी अभियन्ता कार्यालय में स्थित नियंत्रण कक्ष, 33/11 केवीए ग्रिड सब-स्टेशन एवं 220 केवीए जीएसएस दौलतपुर का औचक निरीक्षण किया|
प्रभारी सचिव ने अधिशासी अभियंता रूपसिंह गुर्जर को निर्देशित करते हुए कहा कि वे और नियंत्रण कक्ष में कार्यरत समस्त कार्मिक सुनिश्चित करें कि  उपभोक्ताओं के फोन को अविलम्ब अटेण्ड किया जाकर उनके परिवादों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाये| जिससे गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से जिलेवासियों को किसी भी प्रकार की विद्युत आपूर्ति संबन्धित तकलीफ का सामना  नहीं करना पड़े|
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, ग्रिड स्टेशनों की कार्यशीलता, विद्युत वितरण से संबन्धित उपकरणों के नियमित मरम्मत व रख-रखाव कार्यक्रम की क्रियान्विति, उच्च विद्युत धारा पर काम करने वाले कार्मिकों के लिए सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों, आपातकालीन सुविधाओं आदि से संबन्धित व्यवस्थाओं की वर्तमान स्थिति का जमीनी स्तर पर जायजा लिया|  साथ ही उन्होंने नियंत्रण कक्ष की समस्त हेल्पलाइन नंबर, 181 एवं संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के नियमित निस्तारण, दैनिक कार्यपंजियों एवं दस्तावेजों से संबन्धित व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की|साथ ही उन्होंने जिले में सूचारू विद्युत आपूर्ति, ब्रेकडाउन अथवा अघोषित कटौती की स्थिति में बिजली आपूर्ति की त्वरित बहाली, तय मानकों के अनुसार उपकरणों का नियमित साफ-सफाई एवं मरम्मत के माध्यम से उचित रख-रखाव भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिशासी अभियंता को प्रदान किए| वहीं शहर मौजूद ढीले तारों को दुरुस्त कर सुव्यवस्थित करवाने के निर्देश भी संबन्धित विद्युत अधिकारियों को दिये गए|
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी, जेवीवीएनएल के सहायक अभियंता आरडी सैनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे|