Gangapur City: जिला कलक्टर ने किया बरसाती नालों का निरीक्षण जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को दिये निर्देश

Gangapur City: जिला कलक्टर ने किया बरसाती नालों का निरीक्षण जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को दिये निर्देश

Gangapur City: जिला कलक्टर ने किया बरसाती नालों का निरीक्षण, जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को दिये निर्देश
प्लास्टिक एवं ठोस कचरा आदि नालों में नहीं डालने की आमजन से की अपील
गंगापुर सिटी, 01 जुलाई 2024 | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने वर्षा के मौसम को देखते हुए सोमवार को उदेई मोड़, रिको क्षेत्र, सालोदा मोड व अन्य स्थानों पर बरसाती नालों का औचक निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने अवरुद्ध नालों की साफ-सफाई, अतिक्रमण, मलबा हटाने आदि से संबन्धित कार्यों को जमीनी स्तर पर जांचा|
जिला कलक्टर ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य अवरुद्ध नालों की साफ सफाई सुनिश्चित कर बारिश के मौसम में आमजन को जलभराव की स्थिति से शीघ्र निजात दिलाना है| इस दौरान उन्होंने तत्परता से एक अवरूद्ध नाले को सुचारू रूप से चालू करवाया| साथ ही लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी उक्त स्थान से हटवाया| वहीं शहर के सभी नालों की सफाई और मलबा हटाने के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता एवं सहायक अभियंता तरुण कुमार जैन को दिये| इस दौरान उन्होंने निचले इलाके में जहां जलभराव की अधिक सम्भावना रहती है को चिन्हित कर नियमित रूप से साफ सफाई एवं जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबन्धित अधिकारियों को कहा जिससे आमजन को जलभराव की स्थिति का सामना न करना पड़े|
इस दौरान जिला कलक्टर ने आमजन से बात कर अपील की कि वे भी सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचें, अन्य प्लास्टिक या बरसाती नालों को अवरुद्ध करने वाले ठोस कचरे एवं मलबा आदि को इन नालों में नहीं डालें, सावधानी रखें एवं नगर परिषद अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग करें| जिससे जलभराव की स्थिति से बचा जा सके|