गंगापुर सिटी में 9 साल पुराना हत्याकांड सुलझाया

9 साल पुराने प्रकाश चेयरमैन हत्याकांड का खुलासा, 35 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार

गंगापुर सिटी: गंगापुर सिटी में 9 साल पुराने एक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 35 हजार रुपये के इनामी बदमाश गोविंद को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार, 9 जून 2015 को प्रकाश अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने कई दिनों तक जांच की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में 35 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

आज दिनांक 05.07.2024 को ए.जी.टी.एफ टीम जयपुर व गंगापुर सिटी कार्यालय श्रीमान पुलिस अधीक्षक में तैनात कानि नरेन्द्रसिंह नं 846, कानि सुरंजन सिंह नं 977 व पुलिस थाना सदर गंगापुर सिटी से श्री पन्नालाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी सदर गंगापुर सिटी मय टीम द्वारा 35000 रूपये के ईनामी बदमाश गोविन्द पुत्र राधेलाल जाति जाट उम्र 32 साल निवासी रीठोठी थाना कुम्हेर जिला डीग को प्रकरण संख्या 108/2015 धारा 302,120वी,34 आईपीसी मे बाद अनसंधान गिरफतार किया गया ।

यह भी पढ़ें :   Vande Bharat Train: कोटा से आगरा का किराया 830 और उदयपुर का 745

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

घटना का विवरण:

दिनांक 09.06.2015 को समय 09.15 पीएम की घटना की एक रिपोर्ट श्रीमति प्रेमदेवी पत्नि प्रकाश अग्रवाल जाति महाजन उम्र 55 साल निवासी अग्रवाल कोलेज के पास ईदगाह मोड गंगापुर सिटी व मुकाम राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी पर इस आशय की पेश की मेरा पति प्रकाश रात्रि करीब समय 7.30 पीएम पर दिनांक 9.6.15 को करौली से घर आये गाडी को बाहर खड़ी कर दी उसके बाद गाडी को खड़ी कर घर के अन्दर चले गये व खाना खाकर बाहर खडी गाडी को समय करीब 9.15 पीएम पर गाडी को लेने मेरा पति व डाईबर मुकेश घर के बाहर गये तो जैसे ही गाडी के पास गये तो अचानक दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर आकर मेरे पति प्रकाश की कनपटी पर कटटे से दो फायर किये मै व मुकेश दौडकर गाडी के पास गये और हल्ला किया तो गाडी लेकर भाग गये. आदि की गिरफतारी पर भरसक प्रयास किये गये काफी प्रयासो के बाबजूद मुलजिम की पतारसी नही लग सकी ।

यह भी पढ़ें :   फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी गिरफ्तार-हिण्डौन

गिरफ्तार ईनामी बदमाश:

1- गोविन्द पुत्र राधेलाल जाति जाट उम्र 32 साल निवासी रीठोठी थाना कुम्हेर जिला डीग।

पुलिस टीम सदस्य:

  1. श्री पन्नालाल पु.नि. थानाधिकारी थाना सदर गंगापुर सिटी
  2. श्री नरेन्द्रसिंह कानि. 846 कार्यालय श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गंगापुर सिटी
  3. श्री सुरंजन सिंह कानि. 977 कार्यालय श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गंगापुर सिटी
  4. श्री बसंत कुमार कानि 271 थाना सदर गंगापुर सिटी
  5. श्री अशोक कानि 870 थाना सदर गंगापुर सिटी

विशेष भूमिका: उक्त ईनामी बदमाश की गिरफतारी में 1. नरेन्द्रसिंह कानि. 846, 2. श्री सुरंजनसिंह कानि. 977 की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही ।