अतिक्रमण के विरुद्ध जीरो टोलरेंस नीति: गैर मुमकिन रास्ते की भूमि से हटवाया अवैध अतिक्रमण 
अतिक्रमण के विरुद्ध जीरो टोलरेंस नीति: गैर मुमकिन रास्ते की भूमि से हटवाया अवैध अतिक्रमण 

अतिक्रमण के विरुद्ध जीरो टोलरेंस नीति: गैर मुमकिन रास्ते की भूमि से हटवाया अवैध अतिक्रमण 

अतिक्रमण के विरुद्ध जीरो टोलरेंस नीति
गैर मुमकिन रास्ते की भूमि से हटवाया अवैध अतिक्रमण
गंगापुर सिटी/नादौती, 24 जुलाई 2024 | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशन में बुधवार को नादौती की उपखण्ड अधिकारी सुनीता मीना के नेतृत्त्व में तहसीलदार दीनदयाल सारस्वत ने ग्राम मुहाना में गैर मुमकिन रास्ते की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया|
तहसीलदार ने बताया कि कार्यवाही के दौरान जेसीबी एवं आपसी समझाइश से अवैध निर्माण को हटवाया गया| उक्त भूमि पर अवैध रूप से स्थापित खम्बे, तारबंदी एवं बाड़ेबंदी को हटवा कर रास्ता सुचारू रूप से खुलवाया गया | तहसीलदार ने बताया कि राजस्व नियमों एवं अधिनियमों के उल्लंघन के प्रति राज्य सरकार सख्त है| जिला कलक्टर द्वारा अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अख्तियार करने के निर्देश दिए गए हैं| जिनकी अनुपालना में पूर्व में भी अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा चुकीं हैं और आगे भी जारी रहेंगी| इस अवसर पर तहसीलदार ने आम नागरिकों से सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण नहीं करने की अपील की| ताकि जिला प्रशासन को अतिक्रमण के लिए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु बाध्य नहीं होना पड़े| साथ ही उन्होंने गैर मुमकिन पाल, मंदिरमाफ़ी, शमशान, सिवायचक एवं चारागाह आदि सरकारी संपत्ति को सुरक्षित रखने का जिलेवासियों से आग्रह किया|
इस दौरान तहसीलदार की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा गैर मुमकिन रास्ते की भूमि खसरा नंबर 501 रकबा  0–25 है. गैर मुमकिन रास्ता जो कि काफी समय से बंद था से अवैध कब्जे को हटा दिया गया।
कार्यवाही के दौरान मौके पर गुढ़ाचन्द्रजी के थानाधिकारी देवेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार मुकेश मीना, भू-अभिलेख निरीक्षक अशोक शर्मा, पटवारी इतराज एवं वासिद खान सहित पुलिस के जवान व महिला जाप्ता आदि मौजूद रहा।
—00–