66 संविदा कर्मियों को नगर परिषद ने हटाया : कार्य समीक्षा करने पर नहीं मिला संतुष्टिपूर्ण कार्य

गंगापुर सिटी, 22 जुलाई 2024 – नगर परिषद गंगापुर सिटी ने एक आधिकारिक आदेश जारी करते हुए संविदा पर कार्यरत फायरमैन और सफाईकर्मियों की सेवा समाप्ति की घोषणा की है। आयुक्त रिंकल गुप्ता द्वारा जारी इस आदेश में संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त करने की जानकारी दी गई है।

आदेश के अनुसार, पहले जारी आदेश संख्या 9119-9123 दिनांक 14 मार्च 2024 के तहत फायरमैन-6, सफाईकर्मी-10 और सफाई मेट-50 की सेवाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि इन पदों पर सेवाओं की आवश्यकता नहीं है और कर्मियों की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। इसी आधार पर इन संविदा कर्मियों की सेवाएं 23 जुलाई 2024 से समाप्त की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मचारी की मौत।

आदेश के मुख्य बिंदु

  • सेवा समाप्ति की तिथि: 23 जुलाई 2024
  • प्रभावित कर्मी: फायरमैन-6, सफाईकर्मी-10 और सफाई मेट-50

आयुक्त ने बताया कि इन कर्मियों को 23 जुलाई 2024 से उनकी सेवाओं के लिए भुगतान नहीं किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने और सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें :   Indian Railway : मथुरा नहीं रुकेगी सोगरिया-दिल्ली एक्सप्रेस

संबंधित अधिकारियों को आदेश की प्रति भेजी गई

  1. श्रीमान सभापति महोदय, नगर परिषद गंगापुर सिटी
  2. श्री बुगल किशोर जैन, विजिलेंस/स्वास्थ्य निरीक्षक, नगर परिषद गंगापुर सिटी
  3. सफाई शाखा/संबंधित विभाग