नगर परिषद में 5 लाख रुपये के गबन का मामला आया सामने : कैशियर को किया निलंबित

गंगापुर सिटी नगर परिषद में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। नगर परिषद की कैश शाखा में 5 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आने के बाद कैशियर बृजलाल माली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कैश बुक और बैंक स्टेटमेंट में 5 लाख रुपये का अंतर है। इस मामले में नगर परिषद ने गबन का मामला दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

निलंबित कैशियर बृजलाल माली को जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान नगर परिषद गंगापुर सिटी से ही मिलेगा। साथ ही, उनका मुख्यालय निदेशालय, स्थानीय निकाय जयपुर में रहेगा।

यह भी पढ़ें :   Gangapur City : राजकीय चिकत्सालय गंगापुर सिटी में गिरी निर्माणाधीन वार्ड की छत का मौका मुआयना किया

इस मामले की जांच के आदेश स्वयं स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने दिए हैं। उन्होंने इस मामले में जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर और उप निदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग, भरतपुर को भी सूचित कर दिया है।

नगर परिषद ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही नगर परिषद द्वारा की गई जांच व समीक्षा रिपोर्ट की एक प्रति भी निदेशालय को भेज दी है।

यह भी पढ़ें :   Karauli: रीट भर्ती परीक्षा की सीबीआई से हो जांच, युवाओं ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन - सपोटरा

यह मामला नगर परिषद में एक बड़ा झटका है। उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले की पूरी जांच होकर दोषी को सजा मिलेगी।

कृपया ध्यान दें:

  • यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है। किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए कृपया संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।
  • इस खबर में दी गई जानकारी सार्वजनिक दस्तावेजों पर आधारित है।
  • खबर में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर हमारी ओर से कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।