2 दिन में 60 गिरफ्तारी : एरिया डोमिनेशन के तहत जिला गंगापुर सिटी पुलिस का दो दिवसीय विशेष अभियान

गंगापुर सिटी में पुलिस ने दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया, जिसमें 60 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप भी जब्त की गई।

जिला पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 37 टीमों ने 186 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान 60 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 10 वांछित अपराधी, एक आर्म्स एक्ट का वांछित अपराधी, 12 स्थाई वारंटी, एक हिस्ट्रीशीटर और 33 बीएनएसएस  शामिल हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुजित शंकर के निर्देशानुसार इस अभियान को अंजाम दिया गया।

इस विशेष अभियान के दौरान, गंगापुर सिटी पुलिस ने कुल 37 टीमों का गठन किया, जिसमें 156 अधिकारियों और कर्मचारियों ने 186 स्थानों पर छापेमारी की। इस अभियान के तहत कुल 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें 201 लीटर अवैध शराब और बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

यह भी पढ़ें :   अतिक्रमण के विरुद्ध जीरो टोलरेंस नीति: गैर मुमकिन रास्ते की भूमि से हटवाया अवैध अतिक्रमण 

अभियान के दौरान, विभिन्न थानों में इस प्रकार कार्यवाही की गयी:

  • थाना कोतवाली द्वारा 3 वांछित अपराधी, 1 स्थायी वारंटी व 1 गैरसायल को गिरफ्तार किया।
  • थाना सदर द्वारा 1 वांछित अपराधी, 10 गैरसायलान बीएनएसएस में गिरफ्तार किये गए।
  • थाना उदेई मोड़ द्वारा 2 स्थायी वारंटी, 5 गैरसायलान 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किये गए।
  • थाना पीलोदा द्वारा 1 वांछित अपराधी, आबकारी अधिनियम में 1 गिरफ़्तारी साथ में 56 अवैध देशी शराब के पव्वे जब्त, 1 बिना नंबर मोटर साइकिल जब्त, 2 गैरसायलान 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किये गए।
  • थाना वजीरपुर द्वारा 1 वारंटी, 7 गैरसायलान 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किये गए।
  • थाना बामनवास द्वारा 1 वांछित, 1 एच एस, 4 वारंटियों को गिरफ्तार किये गए।
  • थाना बाटोदा द्वारा आबकारी अधिनियम में 1 गिरफ़्तारी साथ में 53 अवैध देशी शराब के पव्वे जब्त किये गए।
  • थाना नादौती द्वारा 4 स्थायी वारंटी, 1 गैरसायलान 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किये गए।
  • थाना गढ़मोरा द्वारा 1 वांछित अपराधी, 6 गैरसायलान 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किये गए।
  • थाना बालघाट  द्वारा 3 वांछित अपराधी, आबकारी अधिनियम में 1 गिरफ़्तारी साथ में 92 अवैध देशी शराब के पव्वे जब्त, 1 गैरसायलान 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किये गए।
  • थाना टोडाभीम द्वारा आर्म्स एक्ट में वांछित 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें :   Jaipur : 17 करोड़ रूपये रंगदारी मांगने वाले बदमाश चढे पुलिस के हत्थे।