वजीरपुर। राजकीय कन्या महाविद्यालय वजीरपुर में 26 से 31अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत जारी कार्यक्रम में आज दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। नोडल अधिकारी प्रो.रमेश बैरवा ने बताया कि दौड़ में कोमल मीना प्रथम,ज्योति कंवर द्वितीय एवं पायल सैनी तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी में कल्पना मीना,सोनम मीना, प्रगति मीणा,पूजा मीना,बबिता मीना,मधु मीना,पार्वती मीणा की टीम विजेता रही। पिंकी माली,पायल सैनी, सलोनी,काजल सैन,पायल छीपी,ज्योति कंवर की टीम ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं का जमकर लुत्फ उठाया,खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। छात्रा राशि उपाध्याय ने फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का दायित्व संभाला। सोनम मीना,पूर्ति मीना एवं अनीशा मीना ने जल की व्यवस्था की। प्रतियोगिता के बाद छात्राओं को जलपान करवाया गया।

“राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत कन्या कॉलेज वजीरपुर में आयोजित हुई दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिताएं “

“राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत कन्या कॉलेज वजीरपुर में आयोजित हुई दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिताएं ”

वजीरपुर। राजकीय कन्या महाविद्यालय वजीरपुर में 26 से 31अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत जारी कार्यक्रम में आज दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
नोडल अधिकारी प्रो.रमेश बैरवा ने बताया कि दौड़ में कोमल मीना प्रथम,ज्योति कंवर द्वितीय एवं पायल सैनी तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी में कल्पना मीना,सोनम मीना, प्रगति मीणा,पूजा मीना,बबिता मीना,मधु मीना,पार्वती मीणा की टीम विजेता रही। पिंकी माली,पायल सैनी, सलोनी,काजल सैन,पायल छीपी,ज्योति कंवर की टीम ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं का जमकर लुत्फ उठाया,खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। छात्रा राशि उपाध्याय ने फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का दायित्व संभाला। सोनम मीना,पूर्ति मीना एवं अनीशा मीना ने जल की व्यवस्था की। प्रतियोगिता के बाद छात्राओं को जलपान करवाया गया।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : गोवंश में फैल रहे लंपी वायरस पर रोक के लिए एडीएम ने बैठक में सामाजिक संगठनों के साथ की बैठक गंगापुर सिटी।

गत दिनों में छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को नोडल अधिकारी प्रो.रमेश बैरवा ने “फिट इंडिया प्लेज” दिलाई। “रुमाल झपट्टा” में प्रथम स्थान द्वितीय वर्ष की छात्रा कल्पना मीणा एवं द्वितीय स्थान पायल छिपी ने तथा “कुर्सी दौड़” प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल छिपी,द्वितीय स्थान ऋषि उपाध्याय एवं तृतीय स्थान पिंकी माली ने हासिल किया।

यह भी पढ़ें :   GANGAUR CITY: विधायक रामकेश मीना ने धन्यवाद यात्रा के दूसरे दिन किया गांवों का दौरा

प्रतियोगिता आयोजन में डॉ गिर्राज प्रसाद जोनवाल,ऋषिकेश गुर्जर, डॉ.संपूर्णानंद गौतम,श्री मानसिंह मीणा, डॉ.भूरसिंह गुर्जर एवं श्री विकल्प कावत की सक्रिय भूमिका रही।

शुभेच्छु
प्रो.रमेश बैरवा
नोडल अधिकारी