पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021
जयपुर जिले मेें द्वितीय चरण में 148 पंचायत समिति सदस्य एवं 19 जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान रविवार को
– जिला प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी, सभी मतदान दल पहुंचे मतदान केन्द्रों पर
जयपुर, 28 अगस्त। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के अन्तर्गत द्वितीय चरण में 29 अगस्त को प्रातः 7ः30 बजे से सायं 5ः 30 बजे तक जयपुर जिले की फागी, माधोराजपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, सांभरलेक, जोबनेर, दूूदू, मौजमाबाद एवं गोविन्दगढ़ पंचायत समितियों के 1162 मतदान केन्द्रों पर 8 लाख 10 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, सुगम, व्यवस्थित, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि 29 अगस्त को द्वितीय चरण में निर्वाचन अधीन आने वाली आठ पंचायत समितियों में 197 ग्राम पंचायतों में 4 लाख 22 हजार से अधिक पुरुष मतदाता एवं 3 लाख 87 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं। इन क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव प्रक्रिया के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया है। मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकल की पालना के साथ ही रोशनी, पेयजल, छाया, शौचालय सहित सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा चुकी हैं। बुधवार को भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान से रवाना होकर सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए।
मतदान दिवस पर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में रहेगा अवकाश
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नेहरा ने बताया कि जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए मतदान दिवस 29 अगस्त 2021 को सम्बन्धित पंचायत समितियों फागी, माधोराजपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, सांभरलेक, जोबनेर, दूूदू, मौजमाबाद एवं गोविन्दगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र में परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश रहेगा। पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में नियोजकों को उनके संस्थानों में कार्यरत कामगारों एवं आकस्मिक कामगारों को सवैतनिक अवकाश देय होगा ताकि उनके द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही पुनर्मतदान की स्थिति में जहां भी पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्र या क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश लागू होगा।
सूखा दिवस घोषित
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि रविवार, 29 अगस्त को मतदान दिवस पर सभी निर्वाचनअधीन आठों पंचायत समिति क्षेत्र एवं उनके 5 किलोमीटर की परिधि में सूखा दिवस रहेगा। 27 अगस्त सायं 5ः30 बजे से जारी यह सूखा दिवस मतदान समाप्ति तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि फागी, माधोराजपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, सांभरलेक, जोबनेर, दूूदू, मौजमाबाद एवं गोविन्दगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में इस आदेश की पालना पुलिस आयुक्त जयपुर, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण तथा जिला आबकारी अधिकारी जयपुर शहर एवं ग्रामीण द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
—–