हिंडौन बारिश जलभराव व्यापारी नुकसान

हिंडौन की पहली अच्छी बारिश: व्यापारियों को लाखों का नुकसान, नगर परिषद की लापरवाही आई सामने!

  • हिंडौन में 1.30 घंटे की बारिश से हुए जलभराव से व्यापारियों को लाखों का नुकसान
  • 17 करोड़ रुपये से बने खारी नाले की सफाई नहीं, जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त
  • नगर परिषद और प्रशासन की लापरवाही से व्यापारियों में रोष
  • मानसून पूर्व नाले की सफाई नहीं, बारिश में जलभराव की समस्या हुई विकट

हिंडौन शहर में गुरुवार शाम को हुई 1.30 घंटे की बारिश से जलभराव की स्थिति विकट हो गई। शहर के मुख्य बाजार समेत कई इलाकों में जलभराव से व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें :   नगर परिषद में 5 लाख रुपये के गबन का मामला आया सामने : कैशियर को किया निलंबित

जल निकासी के लिए करीब 17 करोड़ रुपये से बने खारी नाले की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी दुकानों में घुस गया। जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया और व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ।

नगर परिषद और प्रशासन की लापरवाही से व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि मानसून से पहले नाले की सफाई नहीं की गई और जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

यह भी पढ़ें :   अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडें ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कार्मिक करौली

पूरा वीडियो यहाँ देखें