एक बार फिर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को याद कर रही हिंडौन सिटी क्षेत्र की जनता
एक बार फिर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को याद कर रही हिंडौन सिटी क्षेत्र की जनता

एक बार फिर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को याद कर रही हिंडौन सिटी क्षेत्र की जनता

एक बार फिर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को याद कर रही हिंडौन सिटी क्षेत्र की जनता,
पिछले करीब 4 दिनों से भारी बारिश के चलते हिंडौन सिटी के हालात हुए हैं भयावह, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की बेपरवाही के चलते जनता कर रही त्राहिमाम, आपदा के इस दौर में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से उम्मीदें लगाई बैठी क्षेत्र की जनता, हालांकि कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के लोग जयपुर में मिले थे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से, तब डॉ. किरोड़ी लाल ने पानी भराव की समस्या का सरकार से निराकरण कराने का दिया था भरोसा, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही था मंजूर और हो गई आफत की बारिश, पूर्व में भी आपदा राहत मंत्री रहने के दौरान डॉ. किरोड़ी लाल ने दूर की थी हिंडौन शहर की बड़ी समस्या, पानी भराव से जर्जर हो चुकी रेलवे स्टेशन से गौशाला मुख्य सड़क का कराया था निर्माण, सूचना यही कि हिंडौन सिटी के भयावह हालात देख डॉ. किरोड़ी लाल ने बनाया है कार्यक्रम, कल हिंडौन सिटी पहुंच जनता की पीड़ा सुनकर समस्या निराकरण की बनेगी रणनीति,

यह भी पढ़ें :   मृतक के आश्रित को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत - करौली

वैसे भी पूर्वी राजस्थान की जनता में दिल बसता हैं डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का