मूंडिया में अवैध शराब की बिक्री करते एक गिरफ्तार, अंग्रेजी व देशी शराब के 16 कार्टून ज़ब्त

मूंडिया में अवैध शराब की बिक्री करते एक गिरफ्तार, अंग्रेजी व देशी शराब के 16 कार्टून ज़ब्त

हिंडोन सिटी । जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद तथा डीएसपी फूलचंद मीना के सुपरविजन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बालघाट पुलिस ने 16 कार्टून के साथ अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है थानाधिकारी ईश्वर सिंह गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था जिसे मुखबिर से सूचना मिली की गांव मूंडिया से कुढ़ावल जाने वाली सड़क मार्ग पर एक व्यक्ति टीन की दुकान में अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा है सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने कुढ़ावल वाले रोड पर दुकान पर कार्रवाई की पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी निरंजन गुर्जर पुत्र मिट्ठू राम गुर्जर निवासी मुंडिया अवैध शराब की बिक्री कर रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से अवैध शराब के 16 कार्टून ज़ब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी ईश्वर सिंह गुर्जर, एएसआई नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल घनश्याम सिंह, पंकज ,उदयभान, योगेश, धर्मेंद्र आदि शामिल थे

यह भी पढ़ें :   तीन शातिर बदमाश अवैध हथियारों सहित दबोचे – हिण्डौन

एक साल से फरार मुलजिम को दबोचा:-

इसी प्रकार बालघाट पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी पेंचला निवासी नरेश गुर्जर पुत्र रामजीलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है