कॉनिस्टेबल भर्ती-2019 शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम जारी
करौली,26 मार्च। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि कॉनिस्टेबल भर्ती- 2019 के जिला करौली में कॉनिस्टेबल सामान्य की भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक माप-तौल 24 मार्च को प्रातः 5 बजे से पुलिस ट्रेनिंग स्कूल बासी खुर्द भरतपुर में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि जिसमें जिला करौली में उत्तीर्ण 35 अभ्यार्थियों में से 32 अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं माप-तौल के पश्चात कॉनिस्टेबल सामान्य के 07 रिक्त पदों, सामान्य वर्ग पुरूष के 02, आर्थिक पिछडा वर्ग पुरूष-01, अन्य पिछडा वर्ग पुरूष-01, एमबीसी वर्ग पुरूष-01, एस0सी0 वर्ग पुरूष-01 व एस0टी0 वर्ग- पुरूष-01 की पूर्ति की गई। जिसमें निम्नलिखित अभ्यार्थियों को वरीयताक्रम में कॉनिस्टेबल सामान्य पद हेतु चयनित किया गया है। घोषित परिणाम माननीय उच्च राजस्थान जयपुर के अध्याधीन रहेगा।