कोविड-19 नियंत्रण कक्ष स्थापित
करौली,7 अप्रैल। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के हेतु विशेष गाईडलाईन जारी करते हुए करौली जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना के आदान प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। कंट्रोल रूम तीन पारियों में 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर करौली होंगे, नियंत्रण कक्ष एन.आई.सी कक्ष में संचालित रहेगा, जिसका दूरभाष नंबर 07464-251335 रहेगा। आदेश के अनुसार प्रथम पारी में नरेश कुमार शर्मा अध्यापक रा0मा0वि कोटा छावर जिनका मोबाईल नंबर 9783129176, तृतीय पारी में राधारमण शर्मा अध्यापक रा0उ0प्रा0वि भंवरपुरा जिनका मोबाईल नंबर 9461222336 एवं तृतीय पारी में राममूर्ति शर्मा अध्यापक रा0उ0प्रा0वि खूंडरी जिनका मोबाईल नंबर 8769205945 को नियुक्त किया गया है, उक्त कार्मिक प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट संबंधित उपखण्ड अधिकारी जिला कंट्रोल रूम नंबर 07464-251335 व मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करौली के कंट्रोल रूम नंबर 07464-297031, व 7374009222 पर देना सुनिश्चित करेंगे।