राशन डीलर्स राशन सामग्री का वितरण करते समय कोरोना गाईडलाईन की करें पालना
करौली, 12 मई। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिये व संक्रमण की रोकथाम के लिये आमजन को और अधिक जागरूक व सतर्क रहना होगा इस संबंध मे उन्होने भीड-भाड एकत्रित नही करने, सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करने, मास्क का उपयोग करने, हाथो को सैनेटाईज करने सहित कोरोना गाईडलाईन की पूर्ण रूप से पालना करते हुए राशन सामग्री का वितरण किया जाये।उन्होने बताया कि 20-20 लोगो के समूहो को राशन सामग्री का वितरण किया जाये जिससे की भीड पर काबू किया जा सके। उन्होने बताया कि खाद्य विभाग से संबंधित कार्मिक, राशन डीलर्स, पेटोªल पंप एवं गैस एजेन्सी पर कार्य करने वाले लोगो एवं भारतीय खाद्य निगम तथा खरीद से जुडे कार्मिको की लिस्ट मय मोबाईल नं. एवं नजदीकी वैक्सीनेशन केन्द्र का नाम आदि सूचना शीघ्र ही कार्यालय मे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये है।