कोविड मरीजों को मिल रहा है निशुःल्क भोजन करौली

कोविड मरीजों को मिल रहा है निशुःल्क भोजन
करौली, 17 मई। कोई भी भूखा ना सोय के संकल्प को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को पूरे सम्मान और सेवा भाव के साथ भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा रसोई के माध्यम से करौली जिले के जिला अस्पताल में कोविड मरीजों को दोनों टाइम निशुःल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही कोविड मरीजों के परिजन जो पहले अस्पताल के इधर उधर खाना खाने के लिए भटकते रहते थे उनकी पीडा को समझते हुए जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल परिसर में ही इंदिरा रसोई का संचालन कर आठ रूपये में पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोविड मरीजों के परिजनों से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इंदिरा रसोई में होटल की तरह बैठकर भरपेट भोजन करना वह भी मात्र आठ रूपये में जबकि बाजार में एक कचौडी के लिए दस रूपये खर्च करने पडते है, इंदिरा रसोई के माध्यम से असहाय लोगों, गरीब, पिछडों एवं वंचित वर्ग के साथ साथ कोविड-19 के तहत आने वाले मरीजों एवं परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने का यह प्रयास राज्य सरकार का सेवा भावना को दर्शाता है। कोविड मरीजों एवं परिजनों को भोजन उपलब्ध कराकर इंदिरा रसोई महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, भोजन में मुख्य रूप से दाल सब्जी, चपाती, एवं आचार के साथ साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इंदिरा रसोई में लोगो को सम्मान पूर्वक बैठा कर ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है इसके साथ ही भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है।
2