अन्य बीमारियों से ग्रसितों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए संचालित मोबाईल ओपीडी वैन पहुंच रही मरीजों के घर
करौली, 17 मई। जिले में कोविड-19 की दूसरी लहर में आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने एवं अन्य बीमारियों से ग्रसितों को उपचार की सरलता के लिए मोबाईल मेडिकल यूनिट वैन संचालित है, जो मरीजों के घर के नजदीक पहुंचकर उन्हें ईलाज मुहैया करा रही हैं।
सीएमएचओ डॉ दिनेशचंद मीना ने बताया कि मोबाईल ओपीडी के जरिये आमजन तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाऐं सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है, इसमे किसी प्रकार की कोताही न हो इसके लिए पुख्ता मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि मोबाईल ओपीडी वैन के संचालन से मरीजों को अपने निवास स्थान के समीप ही उपचार मिल पायेगा, इससे एक तरफ चिकित्सा संस्था पर पहुंचने में होने वाली परेशानी कम होगी, वही दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने में हमें कामयाबी मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीपी, शुगर, कैंसर, किडनी, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजो सहित गर्भवती महिलाओ को वाहनों के अभाव में होने वाली असुविधा से मुक्ति मिलेगी।