55 जगहों पर रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण सुविधा उपलब्ध
18 प्लस वालों का होगा वैक्सीनेशन, आज नहीं होगी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जरूरत
करौली, 8 जून। जिले की 55 चिकित्सा संस्थाओं पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन के आधार पर 18 प्लस वालों को टीकाकरण किया जाएगा गौरतलब है कि अभी तक 18 प्लस वालों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कराने पर ही टीका कृत किया जा रहा था.।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद मीणा ने बताया कि जिले की 55 चिकित्सा संस्थाओं पर 18 प्लस वालों के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा के साथ टीकाकरण की व्यवस्था की गई है, 18 प्लस आयु वर्ग वाले नजदीकी साइट पर जाकर कोविड-19 से बचाव टीका लगा सकते हैं। उन्होंने बताया कि करौली में जिला अस्पताल, सिटी डिस्पेंसरी गणेश गेट, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियर स्टेडियम सहित सीएचसी मासलपुर, कैला देवी,परिता पीएचसी बनेगा, कोटा छावर, कंचनपुर, चौनपुर बईया ,महोली,सायपुर, टोडाभीम में सीएचसी टोडाभीम, बालाघाट पीएचसी मूंडिया बालाजी शहराकर महस्वा करारी महमदपुर भनकपुरा बॉल गुढ़ाचंद्रजी ब्लॉक में सीएचसी गुढ़ाचंद्रजी नादौती पीएचसी कैमला कैमरी रायसना सोप हिंडोन ब्लॉक में उप जिला अस्पताल सिटी डिस्पेंसरी यूपीएचसी वर्धमान नगर व शाहगंज सीएचसी सूरौठ श्री महावीरजी पीएचसी मंहू विजयपुरा झरेड़ा कसौली शेरपुर कटकड़ सपोटरा ब्लॉक में सीएचसी सपोटरा हाडोती कुड़गांव करणपुर मंडरायल पीएचसी कचरोदा इनायती सलेमपुर रोधीई औड लांगरा नारौली में वैक्सीनेशन होगा।
इसी प्रकार 45 प्लस वालों के जिला अस्पताल करौली सीएचसी परिता कैलादेवी, उप जिला अस्पताल हिंडौन सीएचसी सुरोठ श्री महावीरजी, सीएचसी टोडाभीम पीएचसी बालाघाट सीएचसी नादौती सीएचसी सपोटरा मंडरायल में वैक्सीनेशन किया जाएगा।