श्री महावीरजी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को दबोचा – करौली

करौली- श्री महावीरजी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को दबोचा।
करोली – श्री महावीरजी- पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में इन दिनों जिले भर में वांछित अपराधियों व अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाकर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी के अंतर्गत जिले के सभी पुलिस थाने अलर्ट मोड पर इन कार्रवाइयों को अंजाम दे रहे हैं ।31 जुलाई को श्री महावीरजी पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक हिंडौन सिटी किशोरी लाल के नेतृत्व में श्री महावीरजी थानाधिकारी धर्म सिंह के द्वारा टीम का गठन कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने क्षेत्र में अपराध का पर्याय बन चुके हिस्ट्रीशीटर और इनामी बदमाश राजकुमार मीणा ,पुत्र हरिप्रसाद ,उम्र 30 साल,निवासी कोडियाई ,थाना श्रीमहावीरजी को दवोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजकुमार को कोडिया की बगीची से गिरफ्तार किया।।ज्ञात रहे कि आरोपी राजकुमार मीना भरतपुर संभाग में अपराध का पर्याय बन चुके कोडिया गैंग का मुख्य सरगना था और इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने ₹5000 का इनाम घोषित कर रखा था। यह लूट, हत्या ,मारपीट तथा बलात्कार के मामलों में वांछित था ।। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर के पूछताछ शुरू कर दी है। ज्ञात रहे कि श्रीमहावीरजी पुलिस इस गैंग के 2 वांछित अपराधी भूरा मीणा ओर अजय को भी हाल ही में गिरफ्तार कर चुकी है।आरोपी राजकुमार पर विभिन्न थानों में 7 से अधिक मुकदमे दर्ज है और जनवरी 21 की आगजनी व लूट के मुकदमे में भी पुलिस को इसकी तलाश थी।आशा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद और भी बहुत सारे अपराधों में खुलासे हो पाएंगे।

यह भी पढ़ें :   मोबाईल एप से सुलभ हुई ई-संजीवनी सेवाऐं-करौली

देखें वीडियो

https://youtu.be/XxXQuN2C69Y