विद्या संबंल योजना मे आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त
करौली, 11 अगस्त।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रिंकी किराड ने बताया कि विभाग के अधीन संचालित विद्यालय स्तरीय राजकीय छात्रावासों मे कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत आवासीय छात्रों को कठिन विषयों गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान की निशुल्क कोचिंग विद्या संबंल योजना के अंतर्गत कराई जायेगी। उन्होने बताया कि अध्यापक ग्रेड प्रथम व द्वितीय सत्र 2021-22 के लियेयोग्यता मय आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ आवेदन पत्र 25 अगस्त तक जिला कार्यालय मे जमा करवा सकते है।जिले मे 13 राजकीय छात्रावासों में योजना संचालित की जायेगी।इनका मानदेय ग्रेड प्रथम हेतु 30 हजार रू व ग्रेड द्वितीय हेतु 25 हजार रू अधिकतम मानदेय होगा।एक छात्रावास मे प्रति शैक्षणिक सत्र अधिकतम मानदेय 75 हजार रू देय होगा।उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिये कार्यालय समय मे कार्यालय मे संपर्क किया जा सकता है।