संदिग्ध हालत में युवक की मौत, नादौती पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा – गुढ़ाचन्द्रजी

गुढ़ाचन्द्रजी।
कस्बे के समीपवर्ती गांव पाल में बुधवार रात्रि को एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर नादौती थाना प्रभारी वीर की और गुड़चंद्रजी पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र मौके पर पहुंचे और घटना का बारीकी से जांच की। पुलिस युवक के शव को रात्रि को ही गुढ़ाचन्द्रजी सामुदायिक स्वास्थ लेकर पहुंची और गुरुवार प्रात शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई ने नादौती थाने में अपने भाई की संदिग्ध मौत की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नादौती थाना प्रभारी वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि बुधवार रात्रि को गांव पाल में 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक के परिजनों ने बताया कि युवक दोपहर को घर से बिना बताए गांव से 2 किलोमीटर दूर हार में चला गया था रात्रि को वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने युवक की तलाश की। तलाशी के दौरान गांव से 2 किलोमीटर दूर हार में बने कमरे में 26 वर्षीय युवक मुरारी लाल पुत्र रामदयाल चौबदार फांसी लगा मृत मिला। मृतक के परिजन युवक को लेकर अपने गांव आ गए तथा पुलिस को सूचना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया पुलिस ने रात्रि को ही मृतक के शव को लेकर उड़ चंद्र जी अस्पताल पहुंच गई गुरुवार सुबह करौली से एस एफ एल टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य जुटाए मृतक के भाई महेश चौकीदार ने नादौती थाने में अपने भाई मुरारी लाल पुत्र रामदयाल चौकीदार की संदिग्ध मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। सीएससी गुढ़ाचंद्रजी मेडिकल बोर्ड द्वारा डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में डॉ राज कुमारी मीणा डॉ आशीष कुमार डॉक्टर मोहनलाल चिकित्सकों ने मृतक का पोस्टमार्टम किया चिकित्सकों के अनुसार प्राथमिक जांच के अनुसार युवक की मौत फांसी का फंदा लगाने से हुई है।

यह भी पढ़ें :   घायल कोे दस हजार रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत-करौली

संदिग्ध हालत में युवक की मौत नादौती पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा