पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने उपजिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नादौती. कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं करने से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रशिक्षु आईएएस धीरज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा |गौरतलब है कि नादौती कस्बे में जलदाय विभाग चंबल परियोजना से पेयजल आपूर्ति होती है |वर्तमान में तकनीकी खराबी के चलते करीब लगभग 1 माह से चंबल पेयजल परियोजना से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है ऐसे में कस्वे मैं पूर्व की पेयजल योजना जलदाय विभाग द्वारा नियमित पेयजल आपूर्ति की जगह सप्ताह में एक बार 10 से 15 मिनट गंदा व बदबूदार पानी की आपूर्ति की जा रही है | ग्रामीणों ने उपजिला कलेक्टर को बताया कि बरसों से गुढ़ाचंद्रजी स्थित बोरिंग से नियमित पेयजल आपूर्ति होती थी| लेकिन चंबल पेयजल योजना शुरू होने के बाद जलदाय विभाग पुरानी योजना की अनदेखी कर रहा है |जबकि कस्बे में दोनों योजनाओ के द्वारा ही पेयजल आपूर्ति प्रस्तावित है |ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग के कर्मचारी विभिन्न प्रकार के बहाने लगा कर पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं रखते हैं |विभाग के अधिकारी भी प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं करते हैं |जिससे आए दिन सुचारू पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाती है |ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि यदि तकनीकी कमी के चलते लगातार पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर कस्बे में वार्डो के अनुसार टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करवाई जावे | ग्रामीणों ने शीघ्र पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी | ज्ञापन देते समय सहकार भारती के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजेंद्र जंगम ,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुनील दत्त शर्मा ,राजेश अवस्थी, अजय सिंह ,जगदीश सिंह ,सागर जंगम, गौरव ,रामनरेश सिंह,एडवोकेट विजय सिंह, मोनू सिंह ,राहुल सेन ,धीरेंद्र सिंह ,गोपाल सैन सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे|