गांवों के संग अभियान में समस्याओं का समाधान हुआ।
सपोटरा/कल्लू निमोदा। सपोटरा उपखण्ड के ग्राम पंचायत खेड़ला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमोदा स्टेशन पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरुवार को उपजिला कलेक्टर ओमप्रकाश जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर चालू किया गया
सरपंच, ग्राम सचिव एवं ग्रामीणों के सहयोग से अभियान सफल हुआ।
सरपंच राकेश बैरवा के द्वारा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों के मौके पर आवेदन भरवाए अटके हुए कार्यों और समस्याओं का समाधान किया गया।
इस शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्या सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया गया।
शिविर में पट्टा वितरण, भूमि बंटवारा, संशोधन , मृदा कार्ड, सामाजिक पेंशन , पालनहार,श्रम कार्ड, शौचालय, आदि कार्य किए गए
ग्राम सचिव अतरसिंह गुर्जर ने सभी समस्याओं का समाधान तुरंत किया
शिविर में उपजिला कलेक्टर , तहसीलदार, विकास अधिकारी , चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सभी अधिकारी उपस्थित थे।
सरपंच, एवं सचिव के द्वारा शिविर का समापन किया गया।
सभी अधिकारियों एवं ग्रामीणों को सरपंच राकेश बैरवा जी के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई