नादौती पंचायत समिति के 17 वार्डो पर आये 168 आवेदन

नादौती पंचायत समिति के 17 वार्डो पर आये 168 आवेदन
नादौती,पंचायत समिति सदस्य चुनाव के नामाकन के अंतिम दिन उपखंड अधिकारी कार्यालय में प्रत्यासियो और उनके समर्थको भारी भीड़ जमा रही | पंचायत समिति सदस्य चुनाव के आज गुरुवार को 144 आवेदन प्राप्त हुए है इससे पूर्व में 24 आवेदन प्राप्त हुए थे | कुल मिलाकर नादौती पंचायत समिति सदस्य चुनाव में 168 सदस्यों ने किया नामांकन दाखिल |
सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि पंचायत समिति नादौती के 17 वार्डों में नामांकन के अंतिम दिन पंचायत समिति सदस्य चुनाव के 119 नामांकन प्राप्त हुए है | नादौती पंचायत समिति के 17 वार्डों में से एक नंबर वार्ड से आठ नामांकन प्राप्त हुआ है , दो नंबर वार्ड से तेरह नामांकन, तीन नंबर से तेरह नामांकन प्राप्त हुए है , वार्ड नंबर चार से दस नामांकन प्राप्त , वार्ड नंबर पांच से नो नामांकन, वार्ड नंबर छ से नो नामांकन , वार्ड नंबर सात से छ नामांकन, वार्ड नंबर आठ से सात , वार्ड नंबर नो से चोदह ,वार्ड नंबर दस से आठ ,वार्ड नंबर ग्यारह से तीन , वार्ड नंबर बारह से सात ,वार्ड नंबर तेरह से नो ,वार्ड नंबर चोदह से ग्यारह , वार्ड नंबर पंद्रह से तीन , वार्ड नंबर सोलह से दस ,वार्ड नंबर सत्रह से चार नामांकन प्राप्त हुए है| नामांकन के अंतिम दिन से पूर्व 24 आवेदन प्राप्त हुते है | नादौती पंचायत समिति के 17 वार्डो के सदस्यों के पद लिए कुल 168 आवेदन प्राप्त हुए है | दोपहर तीन बजे तक नामांकन लिए गये | कई लोग तीन बजे बाद आये वे नामांकन नहीं कर पाए |
भीड़ को कावू करने के लिए भारी जाप्ता रहा मोजूद
थाना अधिकारी नादौती भगवान सिंह ने बताया की आज नामांकन के अंतिम दिन होने के कारण उपखंड अधिकारी कार्यालय सहित नादौती कस्वे में भारी भीड़ को कावू पाने के लिए नादौती थाने का पूरा जाप्ता रहा मोजूद | उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पंचायत चुनाव प्रत्यासियो के बाहनो को कार्यालय परिसर में आने से रोकने के लिए लगाये गये वेरिकेट्स |

यह भी पढ़ें :   मृतक के आश्रित को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत – करौली