थाना श्रीमहावीरजी पुलिस की बडी कार्यवाही-
सूने मकानों को निशाना बना कर चोरी करने वाले गिरफ्तारशुदा शातिर नकबजन पिन्टू उर्फ जितेन्द्र मीना से चोरी माल बरामद-
चोरी किये गये आभूषणों को खरीदने वाला बृजेश उर्फ पप्पू सोनी गिरफ्तार एवं सोने, चांदी के आभूषण बरामद
पुलिस अधीक्षक करौली श्री मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जिले में सूने मकानों में होने वाली चोरी एवं अन्य चोरी की वारदातों पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने एवं उनके खुलासे कर उक्त गिरोह के सरगना सहित गैंग के सदस्यों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 03.12.2021 थानाधिकारी श्रीमहावीरजी धर्मसिंह उप निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए राज्य स्तरीय शातिर नकबजन पिन्टू उर्फ जितेन्द्र मीना पुत्र रामा उर्फ रामलखन जाति मीना निवासी भोंटवाडा थाना श्रीमहावीरजी को गिरफ्तार कर कस्बा श्रीमहावीरजी व गुढाचन्द्रजी में सूने मकानों में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया गया था। मामले शातिर नकबजन से सस्ते में चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी बृजेश उर्फ पप्पू कुमार सोनी पुत्र प्रहलाद कुमार सोनी जाति सोनी निवासी रानौली थाना श्रीमहावीरजी को गिरफ्तार कर कब्जे से चांदी की तोडिया 2 जोडी, बच्चों के चांदी कडे, चांदी की चुटकी 2 जोडी बरामद की गई है तथा शातिर नकबजन पिन्टू उर्फ जितेन्द्र मीना के कब्जे से एक सब्बली (ताला तोडने उपयोग हेतु) वएक चांदी का सिक्का, बच्चों के चांदी के चंदा, सूरज तथा 203 रुपये (रेजगारी) बरामद करने में सफलता हांसिल की है।
ज्ञातव्य रहे कि दिनांक 22.11.2021 को परिवादी मनोज कुमार जैन पुत्र निर्मल कुमार जैन निवासी नौरंगाबाद थाना श्रीमहावीरजी ने दिनांक 21.11.2021 को रात्रि के समय अज्ञात चोरो द्वारा घर में घुसकर कमरो तथा आलमारियों के ताले तोडकर सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के, बर्तन तथा 1,50,000 नगद रूपये चोरी कर ले जाने का प्रकरण संख्या 297/2021 धारा 380,457 भा.द.स. में पंजीबद्व करवाया था।
गिरफ्तारशुदा आरोपी बृजेश उर्फ पप्पू कुमार सोनी पुत्र प्रहलाद कुमार सोनी उम्र 45 साल जाति सोनी निवासी रानौली थाना श्रीमहावीरजी से कडाई से पूछताछ की जारी है आरोपी सस्ते दर में चोरी का सामान (गहने आभूषण) की खरीद फरोख्त करता है। आरोपी से अन्य कई मामलों का चोरी के माल बरामद होने की सम्भावना है।