नादौती : राष्ट्रीय लोकअदालत को लेकर अधिवक्ताओ की बैठक

राष्ट्रीय लोकअदालत को लेकर अधिवक्ताओ की बैठक
देवा शास्त्री की रिपोर्ट
नादौती सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को मजिस्ट्रेट रजनीश ने नादौती वार संघ के अधिवक्ताओं की मिटिंग ली। जिसमें 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोकअदालत के सफल क्रियाव्यन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ताओं से राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों से समझाईश कर अधिक से अधिक प्रकरणों को समझौता के माध्यम से निस्तावरण करवाने में सहयोग करने व राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए 8 दिसम्बर को पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रात: 9 बजे निकाली जाने वाली जागरूकता रैली में सामिल होने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें :   शातिर वाहन चोर पुलिस गिरफ्त में

नादौती वार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट जयसिंह राजपूत सहित सभी अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों से समझाईश कर प्रकरणों में समझौता करवाने का भरोसा दिलाया। बैठक में वार संघ अध्यक्ष जयसिंह राजपूत, एडवोकेट राधेश्याम, सुरेशचंद शर्मा, राजेन्द्र गुर्जर, विजेन्द्र शर्मा, मिथलेशसिंह, भवानीसिंह, अर्जुनसिंह वांकावत, विजेन्द्रसिंह, जितेन्द्रसिंह, शीशराम डोई, भवानी शंकर मीना, रमेश बैरवा, जलसिंह बरगी सहित वार संघ के समस्त अधिवक्ताओं ने बैठक में भाग लिया।