स्मैक के विरूद्व करौली पुलिस की 55वी कार्यवाहीः-
अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 12 लाख रूपये का अवैध मादक पदार्थ 72 ग्राम स्मैक व 4 किलो ग्राम डोडा-पोस्त बरामदः-
साईबर सैल एवं थाना सदर हिण्डौन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही:-
जिला पुलिस ने नशे के सौदागरांे पर कसा शिकंजाः-
मुख्य तस्कर सहित दो आरोपी गिरफ्तारः-
‘’Operation Flush Out” के तहत जिला पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही से नशे के सौदागरों में मचा हडकम्प:-
पुलिस अधीक्षक करौली श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘’Operation Flush Out” के तहत साईबर सैल एवं थानाधिकारी सदर हिण्डौन कृपालसिंह उप निरीक्षक मय टीम द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुख्य तस्कर सूरज मीना पुत्र गिल्हारी जाति मीना निवासी आगर्री थाना सदर करौली तथा राजूद्दीन पुत्र कलुआ जाति तेली मुसलमान निवासी खन्ना कॉलोनी हिण्डौन सिटी को कुल 72 ग्राम स्मैक व 4 किलो डोडा-पोस्त अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
ज्ञातव्य रहे कि जिला करौली में अवैध मादक पदार्थ (अफीम, स्मैक, गांजा, भांग) उपयोग का प्रचलन लोगों में काफी बढ रहा है, जिससे युवा वर्ग भी अछूता नहीं रहा है तथा युवा वर्ग में भी स्मैक की लत बढने लगी है जिससे युवा वर्ग स्मैक के नशे की गिरफ्त में आकर अपराधों की ओर अग्रसर हो रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया द्वारा नशे के सौदागरों तथा इसके कारोबार पर अंकुश लगाने एवं युवा वर्ग को इस नशे के दुष्प्रभाव से बचाने हेतु स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाश चन्द के नेत्त्व में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के बढते हुए कारोबार के विरूद्व अभियान‘’Operation Flush Out” चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत समस्त वृŸााधिकारी/थानाधिकारीगणों जिला साईबर सैल, जिला स्पेशल टीम को इस व्यवसाय में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्व ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
‘’Operation Flush Out” के तहत दिनांक 10.01.2022 को थानाधिकारी कृपालसिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता खेमसिंह हैड कानि. 1545, दीपक कुमार कानि. 398, उमेश खटाना कानि. 495, धर्मवीरसिंह कानि. 1150, जितेन्द्र सिंह कानि. 1211, श्यामविहारी कानि. 1357, सोरनसिंह चालक कानि. 158, मनीष कुमार कानि. 238 साईबर सैल, पुष्पेन्द्र कुमार कानि. 1080 साईबर सैल, नैमीचन्द कानि. 412, विक्रमसिंह कानि. 1337, अभयराज चालक कानि. 455 के मय सरकारी वाहनों के थाने से रवाना होकर वास्ते गस्त व चैकिंग बदमाशान फुलवाडा, कॉचरोली, खेडा, जमालपुर, कुतकपुर, कटकड रोड गस्त करता हुआ टोडूपुरा मोड के पास पहुंचे तभी रीठोली की तरफ से दो व्यक्ति पैदल-पैदल जाते हुए दिखाई दिये जो पुलिस जीपों को देखकर भागने लगे जिन्हे थानाधिकारी कृपालसिंह उप निरीक्षक व कानि. मनीष कुमार व पुष्पेन्द्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए भाग कर पकडा तथा भागने का कारण पूछा तो दोनो व्यक्तियों ने हडबडाहट में घबराकर भागने के अलग-अलग कारण बताये, इस प्रकार उक्त व्यक्तियों का पुलिस जाप्ता को देखकर भागना व घबराना संदिग्ध आचरण को दर्शाता है। पुलिस टीम को इनके पास कोई भी आपत्तिजनक वस्तु होने का पूर्ण अंदेशा होने पर नाम पता पूछा तो उसने अपना सूरज मीना पुत्र गिल्हारी जाति मीना निवासी आगर्री थाना सदर करौली का होना बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो 72 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राजूद्दीन पुत्र कलुआ जाति तेली मुसलमान निवासी खन्ना कॉलोनी हिण्डौन सिटी की तलाशी ली गई तो 4 किलोग्राम डोडा-पोस्त मिला इस प्रकार दोनो व्यक्तियों से कुल 72 ग्राम स्मैक व 4 किलोग्राम डोडा-पोस्त अवैध मादक पदार्थ को मौके पर नियमानुसार जप्त कर दोनो आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर किया गया, जिस पर प्रकरण संख्या 25/22 धारा 8/21, व 8/15 NDPS Act. मे पंजीबद्व किया गया।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही है, कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है।