जिला कलेक्टर ने की महिला अधिकारिता विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा
गा्रमीण क्षेत्रों में बालिकाओं के लिये खेल प्रतियोगिताओ का करें आयोजन
करौली, 22 जनवरी।जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महिला अधिकारिता विभाग की संचालित योजनाओं बेटी बचाओं बेटी पढाओं, सखी वन स्टोप सेन्टर, महिला सहायता समिति, महिला शक्ति केन्द्र अभियान के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स समिति की अध्यक्षता करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक को गा्रमीण स्तर पर विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बालिकाओं को आगे बढाने का प्रयास करें। पहले ग्राम स्तर पर फिर ब्लॉक स्तर पर एवं जिला स्तर पर बालिकाओं की प्रतियोगिता कराकर उन्हे पुरूस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन करें जिससे बालिकाए हर क्षेत्र में आगे बढे।
जिला कलेक्टर ने बालिका छात्रावासों में खेल किट उपलब्ध कराये साथ ही उनके शिक्षा में बढोतरी के लिये कम्प्यूटर उपलब्ध कराने, शिक्षा सेतु के ओपन शिक्षा के तहत विद्यालयों में किताबें पहूचाई जाये, बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण, दिव्यांग विद्यालयों में सिलाई प्रशिक्षण आयोजित करने के साथ साथ शहरव गांव में ऐसी प्रतिभा जिसमें शिक्षा खेल एवं किसी भी क्षेत्र में गांव का नाम रोशन किया है उसके नाम से व गांवों के मकान, गली, चौराहों की पहचान बेटी के नाम पर करने के साथ साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को पुरूस्कृत करने पर भी बल दिया।
बैठक में बालिकाओं के अस्तित्व सुरक्षा, शिक्षा, प्रशिक्षण, वन स्टोप सेन्टर, स्वाधर, उज्जवला, महिला सशक्तिकरण के प्रति जनचेतना, बालिकाओं को यथा संभव सहयोग करने, बेटीयों को शिक्षित निडर एवं स्वावलंबी बनाने, वाल विवाह का विरोध करने वाली छात्रा को पुरूस्कृत करने, दो बेटियो के माता पिता को पुरूस्कृत करने जैसे बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रभातीलाल जाट, सीएमएचओं डॉ दिनेश चंद मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक रिंकी किराड, शिक्षा, सीडीपीओं, एकट बोध ग्राम के मनोज शर्मा, सदस्य मधु गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें।
प्रारंभ मंे महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रभातीलाल जाट ने महिला अधिकारिता विभाग के जिला स्तरीय प्लान एवं आगामी कार्ययोजना क्रियान्वयन की विस्तार से रूपरेखा प्रस्तुत की।