Railway: अलनिया में रेलवे ठेकेदार का लोहा चुराते 12 गिरफ्तार
Railway: अलनिया में रेलवे ठेकेदार का लोहा चुराते 12 गिरफ्तार

Railway: अलनिया में रेलवे ठेकेदार का लोहा चुराते 12 गिरफ्तार, एक बोलेरो भी जब्त, कोटा जीआरपी की कार्रवाई

Railway: अलनिया में रेलवे ठेकेदार का लोहा चुराते 12 गिरफ्तार, एक बोलेरो भी जब्त, कोटा जीआरपी की कार्रवाई

कोटा। कोटा जीआरपी ने अलनिया स्टेशन के पास रेलवे का लोहा चुराते 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। रेलवे ने इनके कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी भी जप्त की है। गुरुवार को इन सभी को अदालत में पेश किया गया। यहां से 10 को जेल और दो आरोपियों को रिमांड पर भेजा है।
हांलाकी मामले की सूचना बुधवार को ही आ गई थी, लेकिन जीआरपी अधीक्षक राममूर्ति जोशी, उपाधीक्षक चांदमल सिंगारिया तथा निरीक्षक संतोष शर्मा ने घटना की जानकारी देने के लिए फोन उठाना तक जरूरी नहीं समझा।
ठेकेदार की सूचना पर जीआरपी ने बोलेरो में भरकर ले जाते लोहे की एंगलो सहित बुधवार को मंडाना टोल नाके के पास सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। बरामद लोहे की कीमत करीब एक रुपए बताई जा रही है।
आरोपी के नाम मोहम्मद नदीम उर्फ नासिर, शेख सलमान, शाहरूख, श्रवण मेघवाल, महेन्द्र तिवारी, रवि माली, राहुल पांचाल, लोकेश, दीपक, श्रवण सिंह, विजय तथा आकाश मेघवाल हैंं। यह सभी झालावाड़ जिले और मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।