जाट समिति ने गरीब परिवार को दी एक लाख की सहायता राशि – कोटा

जाट समिति ने गरीब परिवार को दी एक लाख की सहायता राशि
कोटा।  महाराजा सूरजमल जाट विकास समिति द्वारा एक गरीब परिवार को एक लाख 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि सौंपी है।
समिति के सचिव धर्मवीर चौधरी ने बताया कि पूनम कॉलोनी निवासी परिवार के मुखिया ओम प्रकाश चौधरी का भजन गायकी का काम करते थे। लोग उन्हें सुंदरकांड वाले भैया कहकर भी बुलाते थे। कोरोना के चलते ओमप्रकाश का कामकाज ठप हो गया। ऐसे में परिवार पर गहरा आर्थिक संकट आ गया। इस घोर गरीबी में ओम प्रकाश को बीमारियों ने भी घेर लिया। इसके चलते पिछले दिनों ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई। ऐसे में परिवार का आर्थिक संकट और ज्यादा गहरा गया। घर में परिवार का पालन पोषण करने वाला कोई नहीं। सूचना मिलने पर समाज बंधुओं ने परिवार की खुलकर आर्थिक मदद दी।
यह रहे मौजूद
शनिवार को समिति के संरक्षक शरद चौधरी, अध्यक्ष गोविंद छोंकर, कोषाध्यक्ष किशोर चौधरी, बनै सिंह चौधरी, हरिमोहन चौधरी, भगवान सिंह, पतिराम, मनीराम गोदारा, लक्ष्मण चौधरी, अजय सिंह, साहब सिंह तथा सुरेश कुंतल आदि समाज बंधुओं ने घर जाकर शोकाकुल परिवार को दस हजार रुपए नगद दिए तथा एक लाख रुपए का चैक सौंपा। इस अवसर पर समिति ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।