रेलवे स्काउट गाइड रैली 10 से
कोटा। तीन दिवसीय रेलवे स्काउट गाइड रैली 10 सितंबर से शुरू होगी। रेलवे लोको कॉलोनी स्थित आरपीएफ बैरक में होने वाली इस रैली में कोटा सहित पश्चिम-मध्य रेलवे मुख्यालय, भोपाल और जबलपुर मंडल के स्काउट गाइड भी शामिल होंगे। इससे पहले 9 सितंबर को भी यहां पर कुछ कार्यक्रम होंगे।
पहले दिन उद्घाटन के अवसर सेरोमोनियल परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्चपास्ट प्रतियोगिता होगी। शाम को भक्ति गीत और नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम होंगे।
11 सितंबर को प्रदर्शनी की सजावट, रंगोली एवं क्विज, गेट मेकिंग पायनियरिंग प्रोजेक्ट, लोक नृत्य तथा देश भक्ति गीत आदि प्रतियोगिताएं होंगी।
शाम को जागरण, कलर पार्टी तथा मेक एं ड यूज कार्यक्रम होंगे।
अंतिम दिन 12 सितंबर को पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और स्काउट गाइड के संरक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। शाम को समापन अवसर पर ग्रैंड कैंप फायर तथा सांस्कृतिक पुरस्कार वितरण आदि कार्यक्रम होंगे।
डीआरएम ने किया निरीक्षण
कार्यक्रम को लेकर यहां पर तैयारियां तेजी से चल रही है। भवन की रंगाई पुताई सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने भी मंगलवार को तैयारियों का जायजा लिया।