एक्शन में जीएम, यात्रियों के हित को बताया सर्वोपरि

एक्शन में जीएम, यात्रियों के हित को बताया सर्वोपरि
कोटा। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही पश्चिम-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) सुधीर कुमार गुप्ता एक्शन मे आ गए हैं। शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के साथ रात में ही गुप्ता ने कटनी-जबलपुर रेल का विंडो निरीक्षण भी किया। इस दौरान गुप्ता ने स्टेशनों, पुलों, ओएचई, सिग्नल प्रणाली एवं समपार फाटकों की जानकारी लेकर ट्रैकमेंटेनरों की सुरक्षा एवं सरंक्षा के बारे में अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। साथ ही
अधिकारियों से इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं लोडिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा।
इसके अलावा गुप्ता में रविवार को अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में गुप्ता ने कहां की रेल यात्री और उपयोगकर्ताओं का हित सर्वोपरि है। कोई भी निर्णय लेने से पहले इनके हितों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
गुप्ता ने कहा कि संगठन में फ्री कम्युनिकेशन की संस्कृति विकसित करने की जरूरत है। अधिकारियों और कर्मचारियों में आपस मे कम्युनिकेशन का कोई बैरियर नहीं होना चाहिए।
गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मचारियों से एक टीम वर्क के साथ जुड़कर आपस में समन्वय स्थापित कर काम करने को भी कहा। गुप्ता ने कहा कि कर्मचारियों का रेलवे सिस्टम पर एवं उसकी कार्यप्रणाली पर विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है । गुप्ता ने कहा कि कार्य के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खुशी और हर्षोउल्लास का वातावरण होना चाहिए।
कर्मचारियों का कल्याण ही ध्येय
इसके अलावा बैठक में गुप्ता ने कोटा सहित तीनों मण्डलों पर चल रहे नई रेल लाइन परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी, अधोसंरचनात्मक कार्यो की प्रगति, रेल लाइनों का दोहरीकरण/तिहरीकरण के कार्य की जानकारी प्राप्त कर इनकों समय पर पूरा करने पर जोर दिया । गुप्ता ने परिचालन और वाणिज्य विभाग के रेल अधिकारियों को गाड़ियों की समयपालनता सुनिश्चित करने तथा माल ढुलाई में वृद्धि करने के विषय पर जरूरी टिप्स दिए। बैठक में गुप्ता ने कर्मचारियों के कल्याण को ही अपना ध्येय बताया। गुप्ता ने कहा कि रेलवे कॉलोनियों से सम्बंधित समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए।