कोविड वैक्सीन के लिए निजि चिकित्सा संस्थानों ने नहीं दी जानकारी
जानकारी देने का आखिरी दिन आज
सवाई माधोपुर
कोरोना से बचाव के लिए शीघ्र ही आने वाली वैक्सीन के संबंध में चिकित्सा विभाग द्वारा राज्यस्तर से निर्देश दिए गए हैं कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी कार्मिकों का डाटा चाहा गया है इस हेतु संबंधित कार्मिक आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता व चिकित्सा विभाग से रजिस्टर्ड सभी निजि अस्पताल, नर्सिंग होम, पैथोलॉजिकल लैब, एक्सरे लैब, सोनोग्राफी लैब, नर्सिंग कॉलेज एवं अन्य सभी चिकित्सा विभाग से रजिस्टर्ड संस्थानों को अपने यहां कार्यरत सभी कार्मिको का डाटा निश्चित फॉरमेट मे भरकर चिकित्सा विभाग को उपलब्ध करवाया जाना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अतिशीघ्र स्वास्थ्य कार्मिकों हेतु वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा रही है एवं प्रथमतः वैक्सीन सूची में नामित व्यक्तियों को ही उपलब्ध करवाई जानी है। जिले के मात्र 27 निजि चिकित्सा संस्थानों के डाटा प्राप्त हुए हैं जिनमें संजीवनी हॉस्पिटल, डॉ रामसिंह सर्जिकल हॉस्पिटल, वात्सल्य हॉस्पिटल, किलकारी हॉस्पिटल, गुप्ता नर्सिंग होम, सीपी हॉस्पिटल, शास्त्री नर्सिंग होम, वर्धमान हॉस्पिटल, गणगौरी हॉस्पिटल, अपेक्स हॉस्पिटल,आरजी मेमोरियल हॉस्पिटल, कमला हॉस्पिटल, गर्ग हॉस्पिटल समा, गंगापुर सिटी, के.डी.डाइगोनोस्टिक, आचार्य मेमोरियल हॉस्पिटल, अपेक्स हॉस्पिटल, चैधरी हॉस्पिटल, डॉ नीरजा बत्रा हॉस्पिटल,ग्लोबल नर्सिंग, गुलाब देवी गंगापुरसिटी, एच डी सोनी हॉस्पिटल, जैन चिल्ड्रन हॉस्पिटल, जैन नर्सिंग गंगापुर, ज्योति नर्सिंग होम, मित्तल हॉस्पिटल, रिया हॉस्पिटल, एसके हॉस्पिटल शामिल है। शेष अन्य के डाटा अभी तक अप्राप्त हैं। साथ ही जिन राजकीय चिकित्सा संस्थानों का डाटा अप्राप्त है वे सभी डाटा निश्चित फॉर्मेट में मेल आईडी डी एच एस एस डब्ल्यू एम एट रेडिफ मेल डाॅट काॅम पर भिजवायें। 2 दिसम्बर सुबह 11 बजे तक डाटा उपलब्ध करवाने के लिए आखिरी दिन है। इसके पश्चात उपलब्ध डाटा राज्यस्तर पर नहीं भिजवाया जा सकेगा।
संस्थानों को अपने कार्मिकों का डाटा वेबसाइट पर उपलब्ध फॉरमेट में देना होगा, फॉरमेट वेबसाइट एचएमआईएस डाॅट एनएचपी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर जाकर कोविड वैक्सीन बेनिफिशियरी स्टेट लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अथवा इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय की कोविड शाखा में संपर्क कर सकते हैं।