सेक्टर गंगापुर सिटी को मिले 19 नये अनुसंधान अधिकारी पंचायत सभागार में ली बैठक, अनुसंधान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर दी शुभकामनाएं-गंगापुर सिटी
गंगापुर सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि ऐसे कानिस्टेबल जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक हो,05 वर्ष की सेवाएं पुलिस थाने या पुलिस चौकी पर दी हो, को अनुसंधान अधिकारी की शक्तियां देने के लिए महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के आदेश के अनुसार 8 जनवरी 2020 के अनुसार योग्यता रखने वाले कानिस्टेबलों को चार सप्ताह का अपराध अनुसंधानसंबंधित प्रशिक्षण प्रदान कर पुलिस लाइन सवाई माधोपुर में 7 से 8 फरवरी 2021 को अंतिम लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक सुधाीर चौधरी ने सेक्टर गंगापुर सिटी के 19 कानिस्टेबलों को अनुसंधान प्रशिक्षण में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इपराध अनुसंधान संबंधी प्रशिक्षण में उत्तीर्ण कानिस्टेबलों को भदस. व अन्य अधिनियमों में उन अपराध, जिनमें अधिकतम 2 वर्ष तक के कारावास के दण्ड का प्रावधान हो, उन्हें अनुसंधान करने के लिए अधिकृत किया गया है।
इस संबंध में शुक्रवार को पंचायत समिति स्थित सभागार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना,बामनवास पुलिस उपाधीक्षक तेजप्रकाश पाठक, बामनवास थाना प्रभारी बृजेश मीना, ने अपराध अनुसंधान प्रशिक्षण संबंधी प्रशिक्षण में उत्तीर्ण सेक्टर गंगापुर सिटी के19 कानिस्टेबलों की बैठक लेकर अनुसंधान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।