गावों में ग्रामीण बस सेवा अब फिर से चलेंगीे

गावों में ग्रामीण बस सेवा अब फिर से चलेंगीे

राज्य सरकार ने बजट में ग्रामीण बसों के संचालन की घोषणा की-गंगापुर सिटी
सरकार द्वारा बजट में ग्रामीण बस सेवा के संचालन की घोषणा करने से अब जिले से ग्रामीण बसें चल सकेंगी। इसके लिए हिण्डौन आगार व सवाई माधोपुर आगार प्रशासन ने भी पूर्व संचालित रूट चार्ट की सूचना रोडवेज मुख्यालय को भेज दी है। वर्ष 2012-13 में ग्रामीण बस सेवा शुरु हुई थी। जिसे कई मार्गो पर बसें चलाई गई थी। इसके बाद अप्रेल 2017 में सरकार ने वीजरएफ राशि का भुगतान बंद  कर दिया था। इसके बाद बसोंका संचालन बंद हो गया था। अब बजट में ग्रामीण बसों का फिर से संचालन की घोषणा की गई है। हिण्डौन आगार व सवाई माधोपुर आगार प्रशासन ने पूर्व में संचालित मार्गो की सूचना मुख्यालय को भेजी है। हालांकि किन-किन रूट पर बसें चलाई जाएगी अीाी तय नहीं हुआ है। मुख्यालय से मार्गो की स्वीकृति मिलने  के बाद ही जिले में ग्रामीण बसों का संचालन शुरु हो सकेंगा। गांवों में फिर से ग्रामीण बसें चलने के बाद लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सकेंगी।ग्रामीण बसों के संचालन के लिए पूर्व में 29 नवंबर 2012  को संबंधित फर्म से अनुबंध किया था। फरवरी 2013 में पीपीपी मोड पर ग्रामीण बसे चलाई गई थी। उस समय कई मागों पर ग्रामीण बसों का संचालन हुआ था। अप्रैल 2017 में सरकार ने घाटा पुनर्भरण राशि(वीजीएफ) देना बंद कर दिया था। इससे ग्रामीण बसों का संचालन बंद हो गया था। वही हिण्डोन आगार के मुख्य प्रबंधक बहादुरसिंह गुर्जर का कहना है कि ग्रामीण बस सेवा  की पूर्व में संचालित मार्गो की सूचना मुख्यालय को भिजवा दी है। निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।