जीएम की स्पेशल ट्रेन के पहियों में लगी उठा धुंआ, बड़ी दुर्घटना टली-गंगापुर सिटी
पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने द्विवार्षिक निरीक्षण के दौरान गंगापुर सिटी से सवाई माधोपुर जाने के दौरान मलारना व मखौली के मध्य जीएम स्पेशल ट्रेन के एक डिब्बे के पहिए एक्सलवॉक्स में अचानक आग व धुंआ निकल दिखाई देने पर मलारना स्टेशन मास्टर हरीप्रसाद मीना की साबधानी से जीएम स्पेशल ट्रेन दुर्घटना होते-होते बच गई। बाद में स्पेशल ट्रेन को 1056/13 पर खड़ा कर आग व धुंआ पर काबू पाया गया। इसके बाद ट्रेन को सवाई माधोपुर के लिए रवाना किया गया। इस घटना के कारण ट्रेन 8 मिनट खड़ी रही। समय रहते आग व धुंआ का पता चलने से बड़ी घटना टल गई। जीएम स्पेशल निरीक्षण गाड़ी को मलारना स्टेशन अधीक्षक हरीप्रसाद मीना ऑलराइट सकेंत बता रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि इंजन के दूसरे कोच के पहिए के एक्शल बॉक्स से आग व धुंआ निकल रहा था। इससे देखते ही स्टेशन अधीक्षक हरीप्रसाद मीना ने सूचना जीएम स्पेशल के लोको पायलट को गाड़ी से आग की चिंगाई व धुंआ निकलने के बारे में दी। इस पर तुरंत लोको पायलट ने गाड़ी को रोक दी। इस दौरान गाड़ी खंभा नंबर 1056/13 पर रोक कर लोको पायलट एवं संबंधी स्टाफ द्वारा गाड़ी जाम हो गई। गाड़ी को बाद में रीलीज किया गया।उल्लेखनीय है कि इस जीएम स्पेशल ट्रेन में जीएम व कोटा मंडल के रेल प्रबंधक सहित जोन व मंडल के रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ट्रेन में सवार थे।
ब्रेक चिपकने से लगी थी आग
शुरुआती जांच में पहियों में आग व धुंआ लगने का कारण डिक्स ब्रेकों का जाम होना पाया गया। ब्रेक जाम होने से घषर्ण के चलते पहिए से धुंआ और आग की लपटे निकलने लगीं। बाद में ब्रेक रिलिज कर ट्रेन को सवाई माधोपुर के लिए रवाना किया गया। वही मलारना स्टेशन मास्टर हरीप्रसाद मीना ने बताया कि समय रहते आग व धुंआ का पता चलने पर बड़ी दुर्घटना टल गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।