नगर(भरतपुर)–
थाने से बाइक चोर भागने के विरोध में किया प्रदर्शन,अधिकरियो ने आश्वाशन देकर धरना कराया समाप्त।
नगर कस्बे में आज स्थानीय लोगो ने एकत्रित होकर जलेबी चोक पर प्रदर्शन किया व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई,मामला यह है कि गत दिनों पहले कस्बे के जगपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पार्षद के भाई अपने दोस्त के पिता को दिखाने आए थे तभी अचानक वहां मौजूद एक बाइक चोर उनकी बाइक को लेकर भाग गया जिसको लेकर सीसीटीवी कैमरे की मदद से उस बाइक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के लिए सौंप दिया पुलिस ने उस बाइक चोर से पूछताछ की तो उसने अपना कारनामा कबूल कर लिया जिसको लेकर पुलिस ने उसे एक कमरे में बैठा दिया ,बाइक चोर देर रात वहां से जंगले को तोड़कर भाग गया इस घटना को लेकर नगर थाने में हड़कंप मच गया इसको लेकर बाइक चोर के लिए पुलिस के द्वारा तीन टीमें गठित की गई हैं और उसको जगह-जगह दबिश देकर उसकी तलाश जारी की जा रही है वहीं पुलिस के अनुसार बताया गया कि बाइक चोर से बाइक तो बरामद हो गई है लेकिन वह अभी गिरफ्त से बाहर है जिसके विरोध को लेकर आज स्थानीय लोगों ने जलेबी चौक पर धरना प्रदर्शन किया करीब 1 घंटे प्रदर्शन के बाद वहां पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे, पुलिस उपाधीक्षक सत्य प्रकाश मीणा आर पी एस प्रशिक्षु पूनम चौहान पुलिस जाब्ता पहुंचा और लोगों से समझाइश का प्रयास किया वहीं पुलिस उपाधीक्षक ने जल्द ही इस बाइक चोर को गिरफ्तार करने का स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है जिसको लेकर उन्होंने अपना धरना समाप्त किया और पुलिस प्रशासन के लिए 2 दिन का समय देते हुए उन्होंने कहा कि यदि 2 दिन बाद वह बाइक चोर गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो नगर कस्बे में बाजार बंद कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
इस अवसर पर पार्षद शिवा गजिया, रिंकू शर्मा ,रवि रावत, पार्षद राजेश पाठक ,बबली खान,रामावतार शर्मा आशीष पटवा आदि लोग मौजूद रहे।