न्यू पेंशन स्कीम ने नौजवान कर्मचारियों का भविष्य किया अंधकारम
यूनियन के शंखनाद कार्यक्रम के तहत इंजीनियरिंग विभाग के कार्यालय में कर्मचारियों ने गेट मीटिंगऔर विरोध प्रदर्शन किया गंगापुर सिटी
न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर गारंटीड पेंशन या पुरानी पेंशन योजना बहाल करने सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले चल रहे 1 दिसंबर से शंखनाद कार्यक्रम के तहत आज यहां वरिष्ठ खंड इंजीनियर रेल पथ उत्तर व दक्षिण कार्यालय में इंजीनियरिंग विभाग के रेलकर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में और अपनी मांगों के समर्थन में रेल जोरदार नारेबाजी करते हुए गेट मीटिंग का आयोजन किया ।
इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभाग के नेता एवं यूनियन के पदाधिकारी बृजेश जागा महेश मीणा इमरान खान हरीमोहन गुर्जर आदि ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के कारण कर्मचारियों का भविष्य चौपट हो रहा है हमारे वेतन में से न्यू पेंशन स्कीम के नाम पर अंशदान काटा जा रहा है लेकिन वह कहां जमा हो रहा है। और हमें कितना मिलेगा। सरकार इसकी गारंटी देने में असफल रही है। हमारा जमा किया हुआ पैसा भी हमें वापस मिल पाएगा इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। हमारी मांग है की हमारी गारंटीड पेंशन हमें दी जाए उसी प्रकार लोबी पर रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के युवा नेता नदीम खान ने कहा कि नौजवान रेल कर्मचारियों को अब आगे आकर मजदूर आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए तभी हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर पाएंगे।
इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी बृजेश जागा, ललिता धाकड़, इस्लाम खांन,नमो नारायण,विष्णु शर्मा,ललित कुमार,असलम,मनोहर गुर्जर, चंद्रभान मीना, मोतीलाल मुदगल, आदिल खान सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे।