सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन-बामनवास
सवाई माधोपुर 19 मार्च 2021
सवाई माधोपुर जिले के बामनवास उपखण्ड के पट्टी कला निवासी ख्यालीराम माली ने सूदखोरी से परेशान होकर जहर खा लिया । जिसके चलते उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर बामनवास उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास युवक के शव को सड़क पर रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जिस व्यक्ति से मृतक युवक ख्यालीराम द्वारा पैसा उधार लिये गये थे उसके द्वारा स्टांप पर अधिक राशि की जबरन लिखावट कराने के बाद युवक द्वारा जहर खा लिया गया । जहां पर जयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.. ,परिजन मृतक का शव लेकर बामनवास पहुंचे और शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन कर रहे है । वही जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर बामनवास थाना प्रभारी बृजेश कुमार मीणा मैं जाब्ते के जाम स्थल पर पहुंचे एवं मृतक के परिजनों से समझाइश कर जाम को खुलवाने के प्रयास किए ।लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा जिला कलेक्टर या जिला पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं.. वही मौके पर जाम स्थल पर लोगों द्वारा बामनवास में बढ़ते अपराधों को लेकर विरोध जताया जा रहा है तो दूसरी और क्षेत्र में अवैध नशाखोरी जैसे कि स्मेक ,चरस , गांजा ,अफीम जैसे बढ़ते नशे के व्यापार पर लगाम लगाने की भी मांग की जा रही है